Back Pain-Bone Cancer Symptoms: इस Spinal Point पर दर्द होना खतनाक | Boldsky

2023-09-20 173

आज की वीडियो में हम जानेगे कि हड्डियों का कैंसर आखिर क्या होता है और इसके क्या लक्षण होते है. देखिए वैसे तो ये rare of the rarest बीमारी है यानी काफी कम ही लोगों में देखने को मिलती है. लेकिन ये भी दूसरे कैंसर जितना ही आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. हड्डियों में लगातार दर्द, सूजन, मामूली चोट से फ्रैक्चर होना और जोड़ों में दर्द रहना हड्डी के कैंसर के सबसे आम लक्षण हैं. जाने माने डॉक्टर्स का कहना है कि पीठ में उठा दर्द और खासकर पीठ के निचले हिस्से में हो रहा दर्द भी कैंसर हो सकता है. अगर आपको ये दर्द लगातार बना रहता है तो आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेना चाहिए। इन सबके आलावा भी कुछ लक्षण है जिनपर डॉक्टर्स ध्यान देने के लिए देने के लिए कहते हैं.


In today's video we will know what bone cancer is and what are its symptoms. Look, this is a rare of the rarest disease, that is, it is seen in very few people. But this can be as harmful to your health as other cancers. Constant pain, swelling in bones, fractures due to minor injuries and pain in joints are the most common symptoms of bone cancer. Renowned doctors say that back pain, especially in the lower back, can also be cancer. If you have persistent pain then you should definitely consult a doctor. Apart from all these, there are some symptoms which doctors ask to pay attention to.


#BackPain #BoneCancer
~HT.178~ED.120~